Wednesday, July 15, 2015

राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त की आत्मकथा की स्क्रिप्ट पर काम शुरू किया!

फिल्म निर्माता  राजकुमार हिरानी के प्रशंसकों को खुशखबरी हैं कि अभी अभी हिरानी अपने साथी अभिजीत जोशी के साथ अमेरिका से वापस आये हैं । वो दोनों संजय दत्त की आत्मकथा पर काम करने के लिए अमेरिका गए थे ।

सूत्रों के हवाले से खबर हैं कि फिल्म पीके के बाद से ही, हिरानी संजय दत्त की आत्मकथा पर काम करने लगे थे ।
वे संजय दत्त को वर्षो से जानते हैं और दोनों के बीच आत्मिक सम्बन्ध हैं । वे राजकुमार हिरानी की पहली फिल्म के नायक थे ।

खबर हैं कि राजकुमार हिरानी संजय दत्त की आत्मकथा पर फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं । इस प्रस्तावित फिल्म में रणबीर कपूर को लिए जाने की खबर हैं और जल्द ही शूटिंग शुरू हो सकती है ।


No comments:

Post a Comment

Bollywood's Biggest Heart: Dharmendra's Birthday, Fan Celebration!

🌾 Legacy of Love: Dharmendra's Khandala Farmhouse Opens for Fans on His 90th Birthday, Thanks to Sunny & Bobby Deol In a truly un...