Wednesday, July 15, 2015

वरुण धवन छुड़वाएंगे युवाओं से धूम्रपान!



हाल ही में वरुण धवन, भारतीय कैंसर संस्था के धूम्रपान विरोधी अभियान से जुड़ गए हैं ।

धूम्रपान विरोधी अभियान के नए विज्ञापन में, वरुण धवन "वी स्मार्ट एंड डोंट स्टार्ट" कहते हुए नयी युवापीढ़ी से धूम्रपान छोड़ने का आग्रह करेंगे ।

हाल ही में, वरुण ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया हैं ।



धूम्रपान विरोधी अभियान के नए वीडियो को रिखिल बहादुर ने निर्देशित किया है, जिंन्होंने पहले कांन्स फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होने वाली फिल्म टाइम आउट को बनाया था । इस विज्ञापन में टाइम आउट के कलाकारों को भी मौका दिया गया हैं ।



No comments:

Post a Comment

Poonam Dhillon: A Decades-Long Legacy of Grace, Versatility, and Success!

From Miss Young India to Bollywood Legend: The Inspiring Life of Poonam Dhillon! Poonam Dhillon is a legendary figure in Indian cinema, k...