Wednesday, August 5, 2015

जैकी श्रॉफ सात किलो वजन कम करके ३५ बर्ष के मुक्केबाज बने !

सर्वविदित हैं कि अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आगामी फिल्म ब्रदर्स में डेविड फर्नॅंडेज़ और मोंटी फर्नॅंडेज़ की भूमिका निभाने के लिए कड़ी शारीरिक मेहनत की हैं । इसी फिल्म में जैकी श्रॉफ ६५ वर्ष के पिता की भूमिका में हैं ।

खबरों की माने तो, जैकी श्रॉफ ने पिता की भूमिका के साथ साथ, फिल्म में के फ्लैशबैक में एक ३५ बर्ष के मुक्केबाज की भूमिका भी निभाई हैं । इस युवा चरित्र की तैयारी के लिए ५८ वर्षीय जैकी श्रॉफ ने कड़ी मेंहनत करके अपना वजन ७ किलो कम किया, क्योंकि फिल्म निर्देशक vfx तकनीक का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहते थे । फिल्म के निर्देशक करण मल्होत्रा ने जैकी श्रॉफ को युवा दिखाने के लिए मेकअप पर विशेष ध्यान दिया हैं । 

No comments:

Post a Comment

Bollywood's Biggest Heart: Dharmendra's Birthday, Fan Celebration!

🌾 Legacy of Love: Dharmendra's Khandala Farmhouse Opens for Fans on His 90th Birthday, Thanks to Sunny & Bobby Deol In a truly un...