शाहरुख़ खान ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को धन्यवाद कहा, क्यों ?



सर्वविदित है कि शाहरुख़ खान पर वर्ष २०१२ से, वानखेड़े स्टेडियम में अंदर जाने पर रोक है जिसे हाल ही में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने हटा दिया है ।  शाहरुख़ खान ने twitter के माध्यम से मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को धन्यवाद कहा है ।

शाहरुख़ खान ने twitter पर लिखा, "मेरे शिष्ट ससुर ने मुझे समझाया कि कौन गलत हैं या कौन सही है, यह एक छोटी सी बात है । महत्व इस बात का है कि आप कितने विनम्र स्वाभाव के है । मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की विनम्रता के लिए धन्यवाद".

वर्ष २०१२ में, अपने बच्चों के खातिर, शाहरुख़ खान स्टेडियम के सिक्योरिटी गार्ड से भिड़ गए थे ।  मैंच समाप्त होने के बाद, शाहरुख़ की बेटी सुहाना और उनके साथी क्रिकेट पिच पर आ गए थे जिसके कारण सिक्योरिटी गार्ड से कुछ धक्कामुक्की हो गयी थी ।

शाहरुख़ खान के प्रशंषको के लिए ये खुशखबरी हे  कि वो अब शाहरुख़ खान को आईपीएल के दौरान  वानखेड़े स्टेडियम में देख सकेंगे ।  

हिंदी में फ़िल्मी दुनिया की  गरमागरम खबरें 

No comments:

Post a Comment

Race to Box Office 2024: Bade Miyan Chote Miyan secures 3rd and  Maidaan 9th spot at Box Office Collections chart!

With combined sales of less than Rs 20 crores, both of the Eid movies have underperformed in terms of first revenue. Now, everything depends...