खूबसूरत नायिका कीर्ति सनोन, जिनहोने फिल्म हीरोपंती से फिल्मी दुनिआ में पदार्पण किया था। आजकल वह बीते वर्षो की नायिका मधुबाला की प्रशंसा में लगी हुई हैं, क्योंकि वह रुपहले परदे पर उनका जीवन जीना चाहती हैं ।
हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान, जब उनसे किसी के जीवन की भूमिका निभाने के लिए'पुछा गया तो उन्होंने कहा, "में मधुबालाजी के जीवन को रुपहले परदे पर निभाना चाहती हूँ। वह केवल ऐसी खूबसूरत महिला हैं जिनको आज भी लोग याद करते हैं। में हमेशा ऐसी शख्शियत की भूमिका निभाना चाहती थी, जिसके बारे में कुछ विशेष कहने को । रुपहले परदे पर भूमिका निभाने के लिए, बीते युग की नायिका मधुबाला से अच्छी शख्शियत कोई दूसरी नहीं हो सकती हैं । उनके जीवन और खूबसूरती के बारे में बहुत कम लोंगो को पता हैं। मैं चाहती हूँ कि उनके जीवन पर फिल्म बने और में उनके चरित्र को निभाऊं।".
कीर्ति सनोनजी अभी तो अपनी आगामी आने वाली फिल्म दिलवाले की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमे उनके साथ वरुण धवन, शाहरुख़ खान और काजोल हैं । इस फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं ।
No comments:
Post a Comment