Monday, August 10, 2015

क्या अभिनेत्री असिन व्यवसायी राहुल शर्मा से शादी करेंगी?



ख़बरों की माने तो, पिछले २ वर्षों से अभिनेत्री असिन ने नयी फिल्मो के लिए हाँ नहीं की हैं। इसके पीछे का कारण असिन की आने वाले समय में शादी को बताया जा रहा था। 

सूत्रों से ख़बर हैं कि असिन माइक्रोमैक्स के संस्थापक राहुल शर्मा से शादी रचाने जा रही हैं। खिलाडी ७८६ फिल्म के सहकलाकार अक्षय कुमार ने, असिन की मुलाकात राहुल शर्मा से कराई थी। 

असिन की अगली फिल्म आल इज वेल हैं। शादी से पहले, असिन अपने सभी लंबित फिल्में और अन्य कार्य जल्द से जल्द पूरा करने में लगी हुई हैं। 

देखिये, अब कब असिन की शादी की खबर हकीकत में बदलेगी। 


No comments:

Post a Comment

Ghosts, Magic, and Grandparents: Inside the Supernatural World of ‘The Raja Saab’!

The Raja Saab Box Office: Prabhas’ Horror-Comedy Hits ₹201 Crore Worldwide The "Rebel Star" has taken the 2026 Sankranti season ...