अभिषेक बच्चन ने, अपने पिता अमिताभ बच्चन और आर. बाल्की के साथ मिलकर, अपनी होम प्रोडक्शन के अंतर्गत शमिताभ फिल्म बनाई थी, जो कि कमाई के हिसाब से असफल रही ।
अभिषेक बच्चन ने फिल्म की असफलता का कारण, फिल्म बजट के आकलन में त्रुटि को बताया । सामन्यतः अभिषेक बच्चन अपने प्रोडक्शन हाउस से संतुलित बजट में फिल्म बनाते हैं, जो कि अब तक उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ हैं ।
आर. बाल्की निर्देशित फिल्म शमिताभ में अमिताभ बच्चन के साथ धनुष और अक्षरा हासन ने मुख्य भूमिकायें निभाई थी । इस फिल्म की कहानी, एक गूंगे कलाकार और एक आवाज के धनी शराबी के इर्दगिर्द घूमती हैं, जो मिलकर फ़िल्मी जगत में नाम कमाना चाहते हैं ।
साथ में अभिषेक बच्चन ने खुलासा किया कि उनकी अगली फिल्म को अमित शर्मा निर्देशित करेंगे जिन्होंने फिल्म तेवर को बनाया था ।
No comments:
Post a Comment