Tuesday, August 4, 2015

अभिषेक बच्चन ने गिनाये, फिल्म शमिताभ के फ्लॉप होने के कारण!


अभिषेक बच्चन ने, अपने पिता अमिताभ बच्चन और आर. बाल्की के साथ मिलकर, अपनी होम प्रोडक्शन के अंतर्गत शमिताभ फिल्म बनाई थी, जो कि कमाई के हिसाब से असफल रही ।

अभिषेक बच्चन ने फिल्म की असफलता का कारण, फिल्म बजट के आकलन में त्रुटि को बताया । सामन्यतः अभिषेक बच्चन अपने प्रोडक्शन हाउस से संतुलित बजट में फिल्म बनाते हैं, जो कि अब तक उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ हैं ।

आर. बाल्की निर्देशित फिल्म शमिताभ में अमिताभ बच्चन के साथ धनुष और अक्षरा हासन ने मुख्य भूमिकायें निभाई थी । इस फिल्म की कहानी, एक गूंगे कलाकार और एक आवाज के धनी शराबी के इर्दगिर्द घूमती हैं, जो मिलकर फ़िल्मी जगत में नाम कमाना चाहते हैं ।

साथ में अभिषेक बच्चन ने खुलासा किया कि उनकी अगली फिल्म को अमित शर्मा निर्देशित करेंगे जिन्होंने फिल्म तेवर को बनाया था ।


No comments:

Post a Comment

From India to the World: The Journey of Homebound to the Oscars!

"Homebound" Makes Oscar History: India’s Official Entry Shortlisted for the 98th Academy Awards! In a monumental moment for Indian...