Wednesday, August 5, 2015

अक्षय कुमार ने फिल्म ढिशूम में समलैंगिक चरित्र वाली भूमिका की अफवाह को गलत बताया!

खबरों की माने तो, रोहित धवन की अगली फिल्म ढिशूम में अक्षय कुमार समलैंगिक की छोटी सी भूमिका निभाने वाले थे । पर लगता हैं कि हमारे फिल्मो के खिलाडी अक्षय कुमार की ऐसी कोई योजना नहीं हैं ।

हाल ही में फिल्म ब्रदर्स के प्रचार आयोजन के दौरान, जब अक्षय से इस छोटी भूमिका के सम्बन्ध में पुछा गया तो उन्होंने फिल्म ढिशूम में किसी भी प्रकार की भूमिका से इन्कार कर दिया।

खबरों के अनुसार, अक्षय की आने वाली फिल्में सिंह इस ब्लिंग और एयरलिफ्ट हैं ।

अभी तो अक्षय कुमार, अपनी आने वाली फिल्म ब्रदर्स के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सिध्दार्थ मल्होत्रा, जैकलिन फर्नांडेज़ और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं ।

No comments:

Post a Comment

Border 2 Teaser Unveiled: Sunny Deol Returns to the Battlefield on Vijay Diwas!

The roar that echoed across India in 1997 is back. On December 16, 2025 , marking the historic occasion of Vijay Diwas , the makers of Borde...