Friday, August 7, 2015

कैटरीना कैफ और सिध्दार्थ मल्होत्रा जल्द ही बनेंगे ६० वर्ष के बुजुर्ग दम्पत्ति!

हाल ही की ख़बरों के अनुसार, जल्द ही कैटरीना कैफ और सिध्दार्थ मल्होत्रा ३० वर्ष से लेकर ६० वर्ष तक के दम्पत्ति की भूमिकायें निभाने जा रहे हैं। नित्या मेहरा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म कल जिसने देखा, फरहान अख्तर की प्रोडक्शन कंपनी बना  रही हैं।

बुजुर्ग दम्पत्ति के किरदार में असलियत लाने के लिए, कैटरीना कैफ और सिध्दार्थ मल्होत्रा पर कृत्रिम मेकअप का उपयोग किया जाएगा।

सिध्दार्थ मल्होत्रा ने खबर की पुष्टि करते हुए, एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि में और कैटरीना २८ वर्ष से ६० वर्ष  तक  के चरित्रों को निभाएंगे।  उनके'अनुसार कृत्रिम मेकअप में इच्छित प्रभाव पाने के लिए हॉलीवूड की नामचीन प्रोस्थेटिक टीम के साथ काम कर रहे हैं ।

सिध्दार्थ मल्होत्रा अपनी अगलीफिल्म ब्रदर्स और कैटरीना कैफ फिल्म फैंटम में दिखेंगी ।






No comments:

Post a Comment

The 98th Academy Awards: Everything You Need to Know!

The 98th Academy Awards , scheduled to take place on Sunday, March 15, 2026 , are already shaping up to be a historic event for the global f...