ख़बरों की माने तो, फिल्म तमाशा की शूटिंग के अंतिम दिन दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर संजीदा हो गए। ये सब सुनकर, कैटरीना कैफ असुरक्षित महसूस करने लगी जो कि अभी रणबीर कपूर की अघोषित प्रेमिका हैं।
हाल ही में, तमाशा की शूटिंग की समाप्ति के बाद निर्माता साजिद नाङिाड़वाला ने तमाशा की टीम के लिए पार्टी का आयोजन किया जिसमें रणबीर कपूर के साथ उनकी पुरानी दोस्त और तमाशा की सहनायिका दीपिका पादुकोण उपस्थित थी। रणबीर और दीपिका पार्टी में मस्ती में मशगूल थे, तभी अचानक से बिन बताये रणबीर की वर्तमान प्रेमिका कैटरीना कैफ पार्टी में उपस्थित हो गयी जिसके कारण दोनों की मस्ती में खलल पड़ गया।
इसी दौरान दीपिका और कैटरीना की एक दूसरे से नजरे भी मिली लेकिन नजरों में प्यार की जगह घृणा की बू महसूस हो रही थी।
आगे देखते हैं कि इस सम्बन्ध में क्या खबरेंआती हैं।
हाल ही में, तमाशा की शूटिंग की समाप्ति के बाद निर्माता साजिद नाङिाड़वाला ने तमाशा की टीम के लिए पार्टी का आयोजन किया जिसमें रणबीर कपूर के साथ उनकी पुरानी दोस्त और तमाशा की सहनायिका दीपिका पादुकोण उपस्थित थी। रणबीर और दीपिका पार्टी में मस्ती में मशगूल थे, तभी अचानक से बिन बताये रणबीर की वर्तमान प्रेमिका कैटरीना कैफ पार्टी में उपस्थित हो गयी जिसके कारण दोनों की मस्ती में खलल पड़ गया।
इसी दौरान दीपिका और कैटरीना की एक दूसरे से नजरे भी मिली लेकिन नजरों में प्यार की जगह घृणा की बू महसूस हो रही थी।
आगे देखते हैं कि इस सम्बन्ध में क्या खबरेंआती हैं।