दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की तमाशा पार्टी में कैटरीना ने खलल डाला!

ख़बरों की माने तो, फिल्म तमाशा की शूटिंग के अंतिम दिन दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर संजीदा हो गए। ये सब सुनकर, कैटरीना कैफ असुरक्षित महसूस करने लगी जो कि अभी रणबीर कपूर की अघोषित प्रेमिका हैं।

हाल ही में, तमाशा की शूटिंग की समाप्ति के बाद निर्माता साजिद नाङिाड़वाला ने तमाशा की टीम के लिए पार्टी का आयोजन किया जिसमें रणबीर कपूर के साथ उनकी पुरानी दोस्त और तमाशा की सहनायिका दीपिका पादुकोण उपस्थित थी।  रणबीर और दीपिका पार्टी में मस्ती में मशगूल थे, तभी अचानक से बिन बताये रणबीर की वर्तमान प्रेमिका कैटरीना कैफ पार्टी में उपस्थित हो गयी जिसके कारण दोनों की मस्ती में खलल पड़ गया।

इसी दौरान दीपिका और कैटरीना की एक दूसरे से नजरे भी मिली लेकिन नजरों में प्यार की जगह घृणा की बू महसूस हो रही थी।

आगे देखते हैं कि इस सम्बन्ध में क्या खबरेंआती हैं।



क्या अभिनेत्री असिन व्यवसायी राहुल शर्मा से शादी करेंगी?



ख़बरों की माने तो, पिछले २ वर्षों से अभिनेत्री असिन ने नयी फिल्मो के लिए हाँ नहीं की हैं। इसके पीछे का कारण असिन की आने वाले समय में शादी को बताया जा रहा था। 

सूत्रों से ख़बर हैं कि असिन माइक्रोमैक्स के संस्थापक राहुल शर्मा से शादी रचाने जा रही हैं। खिलाडी ७८६ फिल्म के सहकलाकार अक्षय कुमार ने, असिन की मुलाकात राहुल शर्मा से कराई थी। 

असिन की अगली फिल्म आल इज वेल हैं। शादी से पहले, असिन अपने सभी लंबित फिल्में और अन्य कार्य जल्द से जल्द पूरा करने में लगी हुई हैं। 

देखिये, अब कब असिन की शादी की खबर हकीकत में बदलेगी। 


कैटरीना कैफ और सिध्दार्थ मल्होत्रा जल्द ही बनेंगे ६० वर्ष के बुजुर्ग दम्पत्ति!

हाल ही की ख़बरों के अनुसार, जल्द ही कैटरीना कैफ और सिध्दार्थ मल्होत्रा ३० वर्ष से लेकर ६० वर्ष तक के दम्पत्ति की भूमिकायें निभाने जा रहे हैं। नित्या मेहरा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म कल जिसने देखा, फरहान अख्तर की प्रोडक्शन कंपनी बना  रही हैं।

बुजुर्ग दम्पत्ति के किरदार में असलियत लाने के लिए, कैटरीना कैफ और सिध्दार्थ मल्होत्रा पर कृत्रिम मेकअप का उपयोग किया जाएगा।

सिध्दार्थ मल्होत्रा ने खबर की पुष्टि करते हुए, एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि में और कैटरीना २८ वर्ष से ६० वर्ष  तक  के चरित्रों को निभाएंगे।  उनके'अनुसार कृत्रिम मेकअप में इच्छित प्रभाव पाने के लिए हॉलीवूड की नामचीन प्रोस्थेटिक टीम के साथ काम कर रहे हैं ।

सिध्दार्थ मल्होत्रा अपनी अगलीफिल्म ब्रदर्स और कैटरीना कैफ फिल्म फैंटम में दिखेंगी ।






पाकिस्तानी अदाकारा महिरा खान ने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ अंतरंग दृश्य में एतराज जताया!





पहली बार पाकिस्तानी कलाकार महिरा खान, शाहरुख़ खान अभिनीत फिल्म रईस से हिंदी फिल्म जगत में पदार्पण कर रही हैं।

पहली ही फिल्म में, पाकिस्तानी अदाकारा महिरा खान ने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ अंतरंग दृश्य करने के लिए मन किया। इस खूबसूरत अदाकारा को उत्कृष्ट अभिनय कला के लिए जाना जाता हैं, लेकिन अंतरंग दृश्य के नाम पर उनके पसीने छूट गए।

हमने सुना हैं कि इस खूबसूरत अदाकारा ने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ अंतरंग दृश्य करने से मना कर दिया हैं। ख़बरों के अनुसार इस फिल्म में, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी एक नकारत्मक भूमिका में हैं जबकि महिरा एक वेश्या की भूमिका में हैं। एक दृश्य में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को महिरा के साथ जबरदस्ती करना थी लेकिन महिरा ने इस दृश्य के लिए मन कर दिया।

देखते हैं कि फिल्म में इस दृश्य को किस तरीके से फिल्माया गया हैं या फिर फिल्म से दृश्य को हटा दिया गया हैं।


कीर्ति सनोन जीना चाहती हैं, मधुबाला का जीवन।



खूबसूरत नायिका कीर्ति सनोन, जिनहोने फिल्म हीरोपंती से फिल्मी दुनिआ में पदार्पण किया था।  आजकल वह बीते वर्षो की नायिका मधुबाला की प्रशंसा में लगी हुई हैं, क्योंकि वह रुपहले परदे पर उनका जीवन जीना चाहती हैं ।

हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान, जब उनसे किसी के जीवन की भूमिका निभाने के लिए'पुछा गया तो उन्होंने कहा, "में मधुबालाजी के जीवन को रुपहले परदे पर निभाना चाहती हूँ। वह केवल ऐसी खूबसूरत महिला हैं जिनको आज भी लोग याद करते हैं। में हमेशा ऐसी शख्शियत की भूमिका निभाना चाहती थी, जिसके बारे में कुछ विशेष कहने को । रुपहले परदे पर भूमिका निभाने के लिए, बीते युग की नायिका मधुबाला से अच्छी शख्शियत कोई दूसरी नहीं हो सकती हैं ।  उनके जीवन और खूबसूरती के बारे में बहुत कम लोंगो को पता हैं। मैं  चाहती हूँ कि उनके जीवन पर फिल्म बने और में उनके चरित्र को निभाऊं।".

कीर्ति सनोनजी अभी तो अपनी आगामी आने वाली फिल्म दिलवाले की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमे उनके साथ वरुण धवन, शाहरुख़ खान और काजोल हैं । इस फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं ।



जैकी श्रॉफ सात किलो वजन कम करके ३५ बर्ष के मुक्केबाज बने !

सर्वविदित हैं कि अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आगामी फिल्म ब्रदर्स में डेविड फर्नॅंडेज़ और मोंटी फर्नॅंडेज़ की भूमिका निभाने के लिए कड़ी शारीरिक मेहनत की हैं । इसी फिल्म में जैकी श्रॉफ ६५ वर्ष के पिता की भूमिका में हैं ।

खबरों की माने तो, जैकी श्रॉफ ने पिता की भूमिका के साथ साथ, फिल्म में के फ्लैशबैक में एक ३५ बर्ष के मुक्केबाज की भूमिका भी निभाई हैं । इस युवा चरित्र की तैयारी के लिए ५८ वर्षीय जैकी श्रॉफ ने कड़ी मेंहनत करके अपना वजन ७ किलो कम किया, क्योंकि फिल्म निर्देशक vfx तकनीक का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहते थे । फिल्म के निर्देशक करण मल्होत्रा ने जैकी श्रॉफ को युवा दिखाने के लिए मेकअप पर विशेष ध्यान दिया हैं । 

निर्देशक आर. बाल्की ने अपनी आगामी फिल्म "की और का" के शीर्षक का कारण बताया!

ख़बरों की माने तो, अर्जुन कपूर और करीना कपूर खान पहली बार आर. बाल्की निर्देशित फिल्म "की और का" में पति और पत्नी के रूप में नजर आयेंगे । हाल ही में फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं ।

फिल्म के कलाकार अर्जुन कपूर ने खबर की पुष्टी करते हुए, ट्विटर पर लिखा कि "मैंने फिर से फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी हैं". फिल्म में अर्जुन घरेलू कामकाज करने वाले पति की भूमिका निभा रहे हैं जबकि करीना एक कॉर्पोरेट जगत की बड़ी हस्ती की भूमिका में हैं ।

एक वक्तव्य में आर. बाल्की ने बताया कि फिल्म का शीर्षक "की और का" कारण हिंदी भाषा में लिंग भेद का कारण बताया। उन्होंने ने बताया कि हिंदी भाषा में मनुष्यों के साथ साथ निर्जीव वस्तुओं में भी लिंग भेद पाया जाता हैं ।



अक्षय कुमार ने फिल्म ढिशूम में समलैंगिक चरित्र वाली भूमिका की अफवाह को गलत बताया!

खबरों की माने तो, रोहित धवन की अगली फिल्म ढिशूम में अक्षय कुमार समलैंगिक की छोटी सी भूमिका निभाने वाले थे । पर लगता हैं कि हमारे फिल्मो के खिलाडी अक्षय कुमार की ऐसी कोई योजना नहीं हैं ।

हाल ही में फिल्म ब्रदर्स के प्रचार आयोजन के दौरान, जब अक्षय से इस छोटी भूमिका के सम्बन्ध में पुछा गया तो उन्होंने फिल्म ढिशूम में किसी भी प्रकार की भूमिका से इन्कार कर दिया।

खबरों के अनुसार, अक्षय की आने वाली फिल्में सिंह इस ब्लिंग और एयरलिफ्ट हैं ।

अभी तो अक्षय कुमार, अपनी आने वाली फिल्म ब्रदर्स के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सिध्दार्थ मल्होत्रा, जैकलिन फर्नांडेज़ और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं ।

हाथ में हाथ लेकर सोते हुए शाहिद कपूर और अलिआ भट्ट का शानदार फर्स्ट लुक!

निर्देशक विकास बहल की अगली फिल्म शानदार में शाहिद कपूर और अलिआ भट्ट एक साथ आ रहे हैं।  हाल ही में, फिल्म के फर्स्ट लुक को सार्वजानिक किया गया हैं।

फिल्म के फर्स्ट लुक में, आलिआ शांतिपूर्वक लकड़ी की बेंच पर सो रही हैं और बाजू में आलिआ के हाथ अपने हाथ में लेकर शाहिद कपूर शांति से झपकी ले रहे हैं। पृष्ठभूमि में बेंच पंखों के बीच राखी हुई हैं और एक हवाई जहाज बादलों से बने दो हृदयों के बीच से जाता हुआ लग रहा हैं।

फर्स्ट लुक देखकर, फिल्म मनोरंजक प्रेम कहानी लग रही हैं । फिल्म शानदार में शाहिद और आलिआ के साथ पंकज कपूर भी मुख्या भूमिका में हैं। खबरों के अनुसार, फिल्म की कहानी डेस्टिनेशन वेडिंग संकल्पना के इर्द गिर्द घूमती हुई प्रेम कहानी हैं, जो कि २२ अक्टूबर को प्रदर्शित होने वाली हैं ।


मैं हसीना की भूमिका निभाने के लिए इन्तजार नही कर सकती: सोनाक्षी सिन्हा

हाल ही की ख़बरों के अनुसार, आगामी फिल्म हसीना - दी क्वीन ऑफ मुंबई में सोनाक्षी सिन्हा, दावूद इब्राहिम की बहन हसीना की भूमिका निभा रही हैं । इस फिल्म को लेकर सोनाक्षी बहुत ही उत्साहित हैं ।

म्यूजिक कंपोजर शेखर रवजिानी ने ट्विटर के माध्यम से सोनाक्षी को बधाई दी। उन्होंने लिखा, "सोनाक्षी सिन्हा को फिल्म हसीना - दी क्वीन ऑफ मुंबई के लिए बधाइयाँ और मेरी शुभकामनाऐं… सुपर स्क्रिप्ट… अब फिल्म के लिए इंतजार कर रहा हूँ ".

शेखर को धन्यवाद देते हुए, सोनाक्षी ने लिखा, "थैंक यु शेखर ! इट्स ए ब्रिलियंट स्क्रिप्ट… आई काँट वेट टू प्ले हसीना :)".

आश्चर्यजनक हैं कि इसके पहले सोनाक्षी ने फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा में दावूद इब्राहिम के चरित्र की प्रेमिका का अवतार निभाया हैं ।



अभिषेक बच्चन ने गिनाये, फिल्म शमिताभ के फ्लॉप होने के कारण!


अभिषेक बच्चन ने, अपने पिता अमिताभ बच्चन और आर. बाल्की के साथ मिलकर, अपनी होम प्रोडक्शन के अंतर्गत शमिताभ फिल्म बनाई थी, जो कि कमाई के हिसाब से असफल रही ।

अभिषेक बच्चन ने फिल्म की असफलता का कारण, फिल्म बजट के आकलन में त्रुटि को बताया । सामन्यतः अभिषेक बच्चन अपने प्रोडक्शन हाउस से संतुलित बजट में फिल्म बनाते हैं, जो कि अब तक उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ हैं ।

आर. बाल्की निर्देशित फिल्म शमिताभ में अमिताभ बच्चन के साथ धनुष और अक्षरा हासन ने मुख्य भूमिकायें निभाई थी । इस फिल्म की कहानी, एक गूंगे कलाकार और एक आवाज के धनी शराबी के इर्दगिर्द घूमती हैं, जो मिलकर फ़िल्मी जगत में नाम कमाना चाहते हैं ।

साथ में अभिषेक बच्चन ने खुलासा किया कि उनकी अगली फिल्म को अमित शर्मा निर्देशित करेंगे जिन्होंने फिल्म तेवर को बनाया था ।


शाहरुख़ खान ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को धन्यवाद कहा, क्यों ?



सर्वविदित है कि शाहरुख़ खान पर वर्ष २०१२ से, वानखेड़े स्टेडियम में अंदर जाने पर रोक है जिसे हाल ही में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने हटा दिया है ।  शाहरुख़ खान ने twitter के माध्यम से मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को धन्यवाद कहा है ।

शाहरुख़ खान ने twitter पर लिखा, "मेरे शिष्ट ससुर ने मुझे समझाया कि कौन गलत हैं या कौन सही है, यह एक छोटी सी बात है । महत्व इस बात का है कि आप कितने विनम्र स्वाभाव के है । मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की विनम्रता के लिए धन्यवाद".

वर्ष २०१२ में, अपने बच्चों के खातिर, शाहरुख़ खान स्टेडियम के सिक्योरिटी गार्ड से भिड़ गए थे ।  मैंच समाप्त होने के बाद, शाहरुख़ की बेटी सुहाना और उनके साथी क्रिकेट पिच पर आ गए थे जिसके कारण सिक्योरिटी गार्ड से कुछ धक्कामुक्की हो गयी थी ।

शाहरुख़ खान के प्रशंषको के लिए ये खुशखबरी हे  कि वो अब शाहरुख़ खान को आईपीएल के दौरान  वानखेड़े स्टेडियम में देख सकेंगे ।  

हिंदी में फ़िल्मी दुनिया की  गरमागरम खबरें 

Bollywood Mourns: Zakir Hussain’s Passing Leaves Celebs and Fans Heartbroken!

On Monday, December 16, 2024, the world lost renowned tabla master Ustad Zakir Hussain. The renowned artist, 73, was undergoing treatment fo...